पाठ्यक्रम एवं विषय
विकल्प
स्नातक स्तर पर बी. ए. (त्रिवर्षीय), बी. एस-सी. (त्रिवर्षीय), एवं बी. कॉम. (त्रिवर्षीय) पाठ्यक्रमों के
अन्तगर्त विषयो का चयन निम्नवत होगा-
1. आधार भूत
पाठ्यक्रम
स्नातक प्रथम
वर्ष (समस्त सकाय) हेतु- हिंदी (कोड --011), अंग्रेजी (कोड - 012), संस्कृत (कोड - 013) में से किसी एक
आधारभूत पाठ्यक्रम का चुनाव करना होगा,
भले ही उसने मुख्य विषय के रूप में भी उक्त
विषय लिया हो !
सभी वर्षो /
कक्षाओं के आधारभूत पाठ्यक्रम के प्राप्तक परीक्षाओ के श्रेणी - निर्धारण हेतु
प्राप्तांको में जोड़े जायेगे !
2. अर्हता
पाठ्यक्रम - स्नस्तक प्रथम,
दितीय एवं तृतीय वर्ष (समस्त सकाय) की छात्राओं
के लिए ' 'खेलकूद एवं शारीरिक
शिक्षा' विषय का अध्ययन आनिवार्य
है ! स्नातक स्तर पर समस्त सकायो (कला
,विज्ञानं एवं
वाणिज्य) की छात्राओं के लिए ' पर्यावरण अध्ययन '
विषय अनिवार्य है ! इस प्रश्न पत्र में 'प्राकृतिक संसाधनों का पर्यावरण - संरक्षण '
का पाठ्यक्रम भी समाहित होगा !
स्नातक दितीय
वर्ष ( समस्त सकाय ) 'सामन्य जागरूकता '
अर्हता पाठ्यक्रम (Qualifying Course) के रूप में है ! इसमें (Indian Society
& Political System, Health, General Science) तथा Indian Economy & Management से सम्बंधित पाठ्यक्रम को केवल उत्त्रिण करना
आनिवार्य होगा !
3. वैकलिपक विषय
स्नातक स्तर :
कला सकाय
उपयुक्त आनिवार्य
विषयो के अतिरिक्त निम्नलिखित विषयो में से किन्ही तीन विषयो का चयन आनिवार्य है-
( 1 ) हिंदी ( 2 ) अंग्रेजी ( 3 ) राजनीति विज्ञानं ( 4 )
अर्थशास्त्र
( 5 ) समाजशास्त्र ( 6 ) इतिहास ( 7 ) मनोविज्ञान
( 8 ) शारीरिक
शिक्षा
स्नातक स्तर:
वाणिज्य सकाय
स्नातक स्तर:
विज्ञानं सकाय
जीव विज्ञानं
वर्ग - ( 1 ) रसायन
विज्ञानं ( 2 ) वनस्पति विज्ञानं ( 3 ) जन्तु विज्ञानं
गणित वर्ग - (
1 ) रसायन विज्ञानं ( 2 ) भौतिक
विज्ञानं ( 3 ) गणित