शुल्क सरचना, छात्रवृति, छात्रा कल्याण
कोष
क ) शासकीय महाविद्दालय होने के कारण महाविद्दालय में
शुल्क अपेक्षाकृत कम है ! कक्षावार शुल्क का निर्धारण शासन एवं विश्वविद्दालय
द्वारा निर्धारित है !
ख ) छात्रवृति
एवं शुल्क अनु० जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग,
अल्पसंख़्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग की छात्रों
को नियमानुसार प्रतिपूर्ति देय होती है ! अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की
छात्राएं, जिसके अभिभावक की आय ढाई
लाख वार्षिक है, उन्ही छात्रों को
शुल्क में छूट मिलेगी !
ग ) अनुसूचित
जाति / जनजाति की छात्राओं के प्रवेश के समय जाति, आय व मूल निवास के कंप्यूटेरराइज्ड प्रमाणपत्र ही मान्य
होंगे !